Download Bhagwad Gita 3.1 Download BG 3.1 as Image

⮪ BG 2.72 Bhagwad Gita Hindi Translation BG 3.2⮫

Bhagavad Gita Chapter 3 Verse 1

भगवद् गीता अध्याय 3 श्लोक 1

अर्जुन उवाच
ज्यायसी चेत्कर्मणस्ते मता बुद्धिर्जनार्दन।
तत्किं कर्मणि घोरे मां नियोजयसि केशव।।3.1।।

हिंदी अनुवाद - स्वामी रामसुख दास जी ( भगवद् गीता 3.1)

।।3.1 3.2।।अर्जुन बोले हे जनार्दन अगर आप कर्मसे बुद्धि(ज्ञान) को श्रेष्ठ मानते हैं तो फिर हे केशव मुझे घोर कर्ममें क्यों लगाते हैं आप अपने मिले हुए वचनोंसे मेरी बुद्धिको मोहितसी कर रहे हैं। अतः आप निश्चय करके एक बात कहिये जिससे मैं कल्याणको प्राप्त हो जाऊँ।

हिंदी अनुवाद - स्वामी तेजोमयानंद

।।3.1।। हे जनार्दन यदि आपको यह मान्य है कि कर्म से ज्ञान श्रेष्ठ है तो फिर हे केशव आप मुझे इस भयंकर कर्म में क्यों प्रवृत्त करते हैं