Download Bhagwad Gita 1.9 Download BG 1.9 as Image

⮪ BG 1.8 Bhagwad Gita Hindi Translation BG 1.10⮫

Bhagavad Gita Chapter 1 Verse 9

भगवद् गीता अध्याय 1 श्लोक 9

अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः।
नानाशस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्धविशारदाः।।1.9।।

हिंदी अनुवाद - स्वामी रामसुख दास जी ( भगवद् गीता 1.9)

।।1.9।।इनके अतिरिक्त बहुतसे शूरवीर हैं? जिन्होंने मेरे लिये अपने जीनेकी इच्छाका भी त्याग कर दिया है और जो अनेक प्रकारके शस्त्रअस्त्रोंको चलानेवाले हैं तथा जो सबकेसब युद्धकलामें अत्यन्त चतुर हैं।

हिंदी अनुवाद - स्वामी तेजोमयानंद

।।1.9।।मेरे लिए प्राण त्याग करने के लिए तैयार अनेक प्रकार के शस्त्रास्त्रों से सुसज्जित तथा युद्ध में कुशल और भी अनेक शूर वीर हैं।