Bhagavad Gita Chapter 12 Verse 2 भगवद् गीता अध्याय 12 श्लोक 2 श्री भगवानुवाच मय्यावेश्य मनो ये मां नित्ययुक्ता उपासते। श्रद्धया परयोपेतास्ते मे युक्ततमा मताः।।12.2।। हिंदी अनुवाद - स्वामी तेजोमयानंद ।।12.2।। श्रीभगवान् ने कहा -- मुझमें मन को एकाग्र करके नित्ययुक्त हुए जो भक्तजन परम श्रद्धा से युक्त होकर मेरी उपासना करते हैं? वे? मेरे मत से? युक्ततम हैं अर्थात् श्रेष्ठ हैं।। Brahma Vaishnava Sampradaya - Commentary There is no commentary for this verse.