Bhagavad Gita Chapter 8 Verse 7 भगवद् गीता अध्याय 8 श्लोक 7 तस्मात्सर्वेषु कालेषु मामनुस्मर युध्य च। मय्यर्पितमनोबुद्धिर्मामेवैष्यस्यसंशयम्।।8.7।। हिंदी अनुवाद - स्वामी रामसुख दास जी ( भगवद् गीता 8.7) ।।8.7।।इसलिये तू सब समयमें मेरा स्मरण कर और युद्ध भी कर। मेरेमें मन और बुद्धि अर्पित करनेवाला तू निःसन्देह मेरेको ही प्राप्त होगा। हिंदी अनुवाद - स्वामी तेजोमयानंद ।।8.7।। इसलिए तुम सब काल में मेरा निरन्तर स्मरण करो और युद्ध करो मुझमें अर्पण किये मन बुद्धि से युक्त हुए निःसन्देह तुम मुझे ही प्राप्त होओगे।।