Bhagavad Gita Chapter 6 Verse 40 भगवद् गीता अध्याय 6 श्लोक 40 श्री भगवानुवाच पार्थ नैवेह नामुत्र विनाशस्तस्य विद्यते। नहि कल्याणकृत्कश्िचद्दुर्गतिं तात गच्छति।।6.40।। हिंदी अनुवाद - स्वामी तेजोमयानंद ।।6.40।। श्रीभगवान् ने कहा हे पार्थ उस पुरुष का न तो इस लोक में और न ही परलोक में ही नाश होता है हे तात कोई भी शुभ कर्म करने वाला दुर्गति को नहीं प्राप्त होता है।। Brahma Vaishnava Sampradaya - Commentary There is no commentary for this verse.