Download Bhagwad Gita 18.63 Download BG 18.63 as Image

⮪ BG 18.62 Bhagwad Gita Hindi Translation BG 18.64⮫

Bhagavad Gita Chapter 18 Verse 63

भगवद् गीता अध्याय 18 श्लोक 63

इति ते ज्ञानमाख्यातं गुह्याद्गुह्यतरं मया।
विमृश्यैतदशेषेण यथेच्छसि तथा कुरु।।18.63।।

हिंदी अनुवाद - स्वामी रामसुख दास जी ( भगवद् गीता 18.63)

।।18.63।।यह गुह्यसे भी गुह्यतर (शरणागतिरूप) ज्ञान मैंने तुझे कह दिया। अब तू इसपर अच्छी तरहसे विचार करके जैसा चाहता है? वैसा कर।

हिंदी अनुवाद - स्वामी तेजोमयानंद

।।18.63।। इस प्रकार समस्त गोपनीयों से अधिक गुह्य ज्ञान मैंने तुमसे कहा इस पर पूर्ण विचार (विमृश्य) करने के पश्चात् तुम्हारी जैसी इच्छा हो? वैसा तुम करो।।